अयोध्या, सितम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के 24 व्यापारी खाद्य पदार्थ में मिलावट के दोषी पाए गए हैं। इसके बाद उन पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बीते मई, जून और जुलाई महीने में निरीक्षण के दौरान मिलावट होने के शक पर सैम्पल को आगरा की प्रयोगशाला में भेजा था जिसकी रिपोर्ट आने बाद यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने बताया की सुनील कुमार निवासी थाना पटरंगा पर , टकसाल निवासी मंजू अग्रवाल , इमामबाड़ा रोड क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,मृदुल गोयल निवासी सिविल लाइन, अखिलेश यादव निवासी जनपद गोण्डा, रंजीत कुमार निवासी खण्डासा मोड़ बडा गांव, रमेश कुमार निवासी ग्राम रामसरनदासपुर रूदौली, स्वामीनाथ निवासी बारून, चन्द्रशेखर साहू निवासी ग्राम तहसीनपुर रौनाही, सुरेश कुमार निवासी इनायतनगर, शाश्वत कुमार ...