लखीसराय, दिसम्बर 15 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में "स्वच्छ विद्यालय" और "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" जैसे अभियानों के दावों के बावजूद जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। जिले के 24 सरकारी विद्यालयों में अब तक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। शौचालय नहीं होने के कारण इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बालिकाओं के लिए यह स्थिति न सिर्फ असुविधाजनक बल्कि उनकी गरिमा और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन गई है। शौचालय के अभाव में कई विद्यालयों के बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर हैं। स्कूल परिसर के बाहर खेतों, झाड़ियों या सुनसान जगहों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे बच्चों को शर्मिंदगी के साथ-साथ असुरक्षा की भावना भी सताती है। अभिभावकों का कहना है कि इसी कारण कई बार बच्चे स्कूल जाने से भी क...