सासाराम, अप्रैल 30 -- सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर टू की परीक्षा दो मई से होगी। इसके लिए रोहतास में 24 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम के तहत समेस्टर टू की परीक्षा दो से 10 मई तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्र भी अधिक बनाएं गए हैं। वीकेएसयू में जिले में ही कॉलेजों की सर्वाधिक संख्या है। इसलिए सबसे अधिक 24 केंद्र रोहतास जिले में बनाएं गए हैं। इसके बाद भोजपुर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बक्सर जिले में 11 केंद्र और कैमूर जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ संबद्ध कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रोहतास जिले में तीनों अ...