गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें जिले की सभी 238 स्वास्थ इकाइयों पर निरोगी काया काउंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटर पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण के साथ सभी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा आयुष्मान और आभा कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिले के सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले की सभी 238 स्वास्थ्य इकाइयों पर निरोगी काया काउन्टर बनाये जाने के निर्देश दिए। जहां गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच भी की जाएं। इस अवसर पर आभा कार्ड, आय...