बेगुसराय, मार्च 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के 2319 नियोजित शिक्षकों को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा गया। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में आयोजित किया गया। वहीं, अन्य प्रखंडों में भी समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मटिहानी प्रखंड में आरकेएल उच्च विद्यालय मटिहानी में जबकि अन्य प्रखंडों में प्रखंड संसाधन केंद्र में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे। जिला स्तर पर 450 अभ्यर्थियों को कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा गया। इसके अलावा बखरी में 147, बलिया में 131, भगवानपुर में 85, वीरपुर में 56, चेरियाबरियारपुर में 172, छौड़ाही में 156, डंडारी म...