मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला वासियों से 26 से 28 मई के बीच छुटे हुए सभी लोगों से आयुष्मान कार्ड बना लेने की अपील की है। उन्होंने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 26 से 28 मई के बीच विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारक को भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंर्तगत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार किया जाएगा। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 40389...