बिहारशरीफ, मार्च 19 -- जिले के 23 विद्यालय भवनहीन, बच्चों के साथ शिक्षकों को परेशानी कई विद्यालय दूसरे स्कूलों के महज एक कमरे में तो कई सामुदायिक भवन में संचालित रहुई प्रखंड के गोबरिया व रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय को किया गया नये भवन में शिफ्ट किचेन शेड की सुविधा नहीं रहने से एमडीएम बनाने में हो रही फजीहत फोटो : रघुनाथपुर स्कूल : रहुई प्रखंड का रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय का नया भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग हर साल सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण व मुलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। फिर भी जिले में 23 विद्यालय भवनहीन हैं। कई साल से स्कूलों के भवन निर्माण कराने के लिए विभाग जमीन की तलाश कर रहा है। रहुई प्रखंड के वाजितपुर प्राथमिक विद्यालय को मुर्गियाचक तो जियाचक स्कूल को पूनहा मध्य विद्या...