कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर। राशन कार्ड में नाम दर्ज किये लोगों का ई-केवाईसी 30 अप्रैल तक नहीं कराने पर फर्जी यूनिट मानते हुए उनके नाम काटने की कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी। जिले में कुल 6 लाख 96 हजार 952 राशन कार्ड धारकों की संख्या है, जिसमें कुल 27 लाख 49 हजार 948 लोगों के नाम राशन कार्डों पर हैं। लेकिन अभी तक लगभग 21 लाख 82 हजार लोगों ने ही ई-केवाईसी कराया है। वहीं प्रदेश के बाहर अन्य प्रांत में रहने वाले लोग किसी भी कोटे की दुकानों पर जाकर अपना ई-केवासी करा सकते हैं, इसके लिये उन्हें अपने गांव या शहर आने की भी आवश्यकता नहीं है। राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। लेकिन शासन की आरे से उसे बढ़ाते हुये अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित किया गया है। इसमें शासन की ओर से साफ कहा गया है कि अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी नह...