बिजनौर, सितम्बर 27 -- डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सशक्त पहल है। उन्होंने बताया कि जिले के 23 थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पांच प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो महिला संबंधित मामलों में तुरंत कार्रवाई करेंगे। शुक्रवार को बिजनौर आए डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान का पांचवां चरण जनपद में जोरशोर से चल रहा है। शारदीय नवरात्रों के अवसर पर 22 सितंबर से प्रारंभ हुए इस विशेष 30 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को सुरक्षा क...