नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, निज प्रतिनिधि केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर बहाली के लिए जिले में 16 जुलाई से तीन अगस्त तक छह चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। नकलमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी भी पूरी कर ली है। सिपाही पद की परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, छह चरणों में आयोजित परीक्षा में 09 हजार 14 अभ्यर्थी शामिल होंगे । प्रथम चरण की परीक्षा 16 जुलाई, द्वितीय चरण की 20 जुलाई, तृतीय चरण की 23 जुलाई, चौथे चरण की 27 जुलाई, पांचवें चरण की 30 जुलाई एवं छठवें चरण की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। सभी परीक्षा केंद्रों ...