नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 रिक्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की शुरुआत मंगलवार 16 जुलाई से होगी। परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक व विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में लेने के लिए डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई के अलावा 20,23,27,30 जुलाई एवं 03 अगस्त को भी शहर के 23 केंद्र पर होगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन...