बहराइच, जून 30 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में होने वाले चुनावों में दिव्यांग मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे। प्रशासन ने आयोग की पहल हर त्रैमास पर 18 आयुवर्ग पूरा करने वाले दिव्यांग मतदाता शामिल किए जाएंगे। इसको लेकर एडीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की बैठक हुई। जिसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण बी.पी. सत्यार्थी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव ,समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा व आईसीडीएस विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा प्रत्येक त्रैमास पर 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये को ऑनलाइन व ऑफ लाइन पंजीकरण कर सकते हैं। एडीएम ने बताया कि जिले में ...