अयोध्या, दिसम्बर 7 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के 22 व्यापारी खाद्य पदार्थ में मिलावट करने के दोषी पाए गए हैं। ज्यादातर मिलावट दूध से बने खाद्य पदार्थो में पाई गई हैं। आगरा प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपित व्यापारियों पर 18 से लेकर 60 हजार तक अर्थदंड लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कुल मिलाकर छह लाख 10 हजार की नोटिस जारी की है। विभाग ने बताया की श्री बेकरी इंडस्ट्रियल एरिया गद्दोपुर को पैकेट पेन केक्स के मिलावट करने पर 45 हजार, अराफात डेयरी प्रधान डाकघर थाना कोतवाली पर अवमानक पनीर मिलने पर 24 हजार, मकबूल अहमद रुदौली पर भी पनीर में मिलावट करने पर 24 हजार,धीमू ग्राम जहानपुर खेरनपुर भेलसर रुदौली का बूंदी के लड्डू मानक के विपरीत मिलने पर 30 हजार, श्री बाजार में बिकने वाली किसमिस खराब पाए जाने पर 60 हजार, राम ...