बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को होगी। यह परीक्षा एकल पाली में दिन के 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थी को दिन के 11 बजे तक हर हाल में परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना होगा। प्रत्येक परीक्षा हॉल में 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा दिवस के दिन वीक्षकों को परीक्षा कक्ष का आवंटन स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रैंडम तरीके से किया जाएगा। इस बाबत डीएम व एसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा रहेगा। साथ ही, परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम व परीक्षा कक्ष में उपस्थित लोगों की गतिविधियों प...