कटिहार, जून 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के 2166 मतदान केन्द्रों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने शनिवार को इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम-25 जून से पूरे जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जो 26 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस बार की सबसे खास बात है कि हर घर तक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पहुंचकर मतदाताओं को प्री-फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म देंगे और उन्हें भरवाकर समय पर जमा कराने में मदद करेंगे। मतदाताओं को यह फॉर्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर बीएलओ को देना अनिवार्य होगा। बीएलओ एक प्रति अपने पास रखेंगे और दूसरी पर हस्ताक्षरित रसीद के साथ मतदाता को लौटाएंगे। ऑ...