बक्सर, जून 14 -- युवा के लिए ----- बधाई जिले के 460 मध्य विद्यालय में मात्र 210 विद्यालयों को ही प्राधानाध्यापक मिलेंगे औपबंधिक सूची पर हस्ताक्षर,एनआईसी की वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड बक्सर, हमारे संवाददाता। लंबे समय से जिले के 450 मध्य विद्यालयों को प्रधानाध्यापक नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से कार्यभार चल रहा था। लेकिन, इस समस्या का जल्द निदान होने की संभावना दिख रही है। जल्द ही 210 मध्य विद्यालय को प्रधानाध्यापक मिल जाएंगे। इसके लिए कमेटी ने हस्ताक्षर कर दिया है। औपबंधिक सूची एनआईसी के बेवसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की वर्षों की हमारी लड़ाई आखिरकार आज विजयश्री का माला पहन ली। इस प्रोन्नति के लिए जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक, विधानसभा व विधान परिषद में आवाज...