शामली, अक्टूबर 24 -- जिले के इंचार्ज अध्यापकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग के 210 इंचार्ज अध्यापकों के पक्ष में कोर्ट का फैसला 14 अक्टूबर को आने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने इंचार्ज अध्यापकों को हेडमास्टरो के बराबर वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले के 210 अध्यापकों को परिषदीय विद्यालयों में इंचार्जशिप पर कार्य कर रहें अध्यापक 4200 रुपये ग्रेड पे पर ही कार्य कर रहें है। इन अध्यापकों को जल्द ही 4600 रुपये बेसिक ग्रेड पे के आधार पर वेतन दिया जाएगा। गत वर्षो से इंचार्ज अध्यापकों की हेडमास्टरों के बराबर वेतन की कोर्ट में चल रही लडाई का फैसला 14 अक्टूबर 2025 को इंचार्ज अध्यापकों के पक्ष में आ गया है। जिससे इंचार्ज अध्यापकों में खूशी की लहर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में प्रभारी प्रधान...