गोपालगंज, जुलाई 30 -- इलाज में मरीजों को एक घन्टे से अधिक प्रतीक्षा कराने वाले डॉक्टरों से मांगा गया है स्पष्टीकरण मरीज को उसके रजिस्ट्रेशन के 60 मिनट के भीतर डॉक्टर को ओपीडी में इलाज करने का है नियम गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के 21 चिकित्सा पदाधिकारियों पर मरीजों को अत्यधिक समय तक प्रतीक्षा कराने के कारण सीएस ने शो कॉज किया है। सीएस की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे के हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीज को उसके रजिस्ट्रेशन के 60 मिनट के भीतर डॉक्टर को ओपीडी में इलाज कर देना है। लेकिन, जिले में अधिकांश डॉक्टर रजिस्ट्रेशन के 3 घंटे बाद मरीजों का इलाज करते हैं। ऐसे में 60 मिनट से अधिक इंतजार कराने वाले 21 डॉक्टरों से सीएस ने जबाब तलब किया है। जिसमें रेफरल अस्पताल भोरे से डॉ. देवकान्त,डॉ. साजदा तब्बस...