चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा, संवाददाता। मेरा विद्यालय निपुण मैं भी निपुण कार्यक्रम का आयोजन अगस्त से दिसंबर माह तक किया जाएगा। इसी के निमित्त बुधवार को एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन राज्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार तथा एपीओ अशोक कुमार रजक और सभी प्रखंड की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हाथों से किया गया। अशोक कुमार रजक ने बताया कि निपुण का अर्थ अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर लेना और यह काम जिला के सभी 2067 विद्यालय करना है। मुख्य वक्ता अशोक कुमार रजक ने बताया कि छात्र तीन समूह कक्षा एक, दो और तीन के छात्रों को बढ़ावा देना है। कक्षा एक के छात्रों को कम से कम दो शब्द के पांच अक्षर पढ़ना, कक्षा 2 के छात्र को 1 मिनट में 45 शब्द और कक्षा तीन के छात्रों को 1 मिनट में 60 शब्द पढ़ना निश्चय किय...