चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देश दिया है कि जिला मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के आलोक में मिशन मोड पर पौधारोपण का कार्य किया जाए। इससे संबंधित फोटोग्राफ संलग्न वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए।उपायुक्त ने बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0 संबंधित जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति और विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की मृत्यु के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मे यह निर्देश दिया। उन्होंने समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की। इसके अलावा उक्त अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालयों में भी पौधारोपण का कार्य करने तथा संबंधित वन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर प्रदत्त निःशुल्क पौधा प्राप्त करने का भी निर्देश दिया ...