कटिहार, मार्च 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के लगभग 2000 सरकारी विद्यालयों में सोमवार से कक्षा एक और कक्षा दो के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस परीक्षा में कुल 1,04,169 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें पहली कक्षा के लिए करीब 49,154 और दूसरी कक्षा के 55,015 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है, जिससे सभी बच्चों को बेहतर माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिल सके। समग्र शिक्षा के एपीओ ने बताया कि पहले दिन करीब 82 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। ई-शिक्षाकोष पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र इस बार परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इससे सभी विद्यालयों को डिजिटल माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे है...