बुलंदशहर, अगस्त 3 -- बेसिक स्कूलों की पेयरिंग में शासन ने बड़ा बदलाव किया है। बेसिक शिक्षामंत्री के एक आदेश के बाद से जिले के 20 स्कूलों की पेयरिंग निरस्त होगी। एक किमी के दायरे में स्कूलों की पेयरिंग के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री के इस फैसले से बच्चों एवं अभिभावकों को काफी राहत मिली है। आदेश आने के बाद बीएसए ने एक किमी से अधिक की दूरी पर पेयरिंग हुए स्कूलों की सूची बीईओ से मांग ली है, कुछ स्कूलों के नाम भी आ गए हैं तो अब इनकी पेयरिंग को निरस्त करने की कार्यवाही शुरू की जा रही है, जिस भवन में यह स्कूल पहले से चलते आ रहे थे अब उनमें ही बच्चों की पढ़ाई होगी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र संख्या कम है। ऐसे में शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को ऐसे स्कूलों में पेयर किया जहां पर छात्र संख्या ज्याद...