जमशेदपुर, मार्च 2 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (डीएसओ) और जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) सलमान जफर खिजरी को इस आशय का आदेश दिया है। उन्होंने यह आदेश शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिया। उनके निर्देश पर सभी नोडल अधिकारी शनिवार को साप्ताहिक पंचायत व निकाय भ्रमण के दौरान 5-5 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच के बाद रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे। रिपोर्ट में 13 पीडीएस संचालक ऐसे पाये गए, जिन्होंने पूर्व सूचना के बावजूद दुकान बंद रखी थी जबकि 7 पीडीएस दुकानदारों का खाद्यान्न वितरण कम पाया गया। उपायुक्त ने नोटिस जारी कर पांच दिनों में जवाब मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि...