सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में केन्द्रीय चयन पार्षद के तत्वावधान में सिपाही भर्ती की परीक्षा 16, 20, 23, 27 व 30 जुलाई व 3 अगस्त को आयोजित की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता 163 के तहत संपूर्ण परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सीवान अनुमंडल के 20 परीक्षा केन्द्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा एक पाली में मध्याहृन 12 बजे से 2 बजे अपराहृन तक आयोजित की गई है। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से शुरू हो जायेगा, जबकि सुबह साढ़े 10 बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर ही बैठना होगा, जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन व फोटोग्राफी भी कराई जाए...