धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच), सदर अस्पताल, गोविंदपुर व तोपचांची सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) समेत जिले के 20 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (नाफू) के रडार पर हैं। इन सभी संस्थानों पर तकनीकी रूप से नाफू ट्रिगर लगा है। यहां आयुष्मान से इलाज में गड़बड़ी की आशंका है। प्रारंभिक जांच में आपत्तियां सामने भी आई हैं। नाफू ने सदर अस्पताल के 11 मामलों में आपत्ति जताई है। वहीं धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चार मामलों पर सवाल खड़े किए हैं। गोविंदपुर और तोपचांची सीएचसी के भी कुछ मामलों में गड़बड़ी पाई गई है। इन सरकारी अस्पतालों में आपत्ति के केंद्र में मरीज की डिस्चार्ज प्रक्रिया में देरी, उचित दस्तावेज का अभाव और मल्टी सर्जरी जैसे मामले शामिल हैं। वहीं निजी अस्पतालों के माम...