खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिले के बीस अमीन के वेतन पर डीएम नवीन कुमार ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। वहीं परबत्ता अंचल के राजस्व कर्मचारी देवानंद से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि डीएम नवीन कुमार गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में में राजस्व संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित मापी कार्यों की स्थिति, परिमार्जन प्लस, दाखिल खारिज, आधार सीडिंग और फील्ड स्तर पर कर्मचारियों की जवाबदेही पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न अंचलों में मापी शुल्क जमा होने एवं मापी तिथि निर्धारित होने के बावजूद मापी कार्य लंबित हैं। इस पर डीएम ने बिफरते हुए सभी बीस अमीनों के वेतन अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए। जबकि संबंधित राजस्व कर्मियों से स्पष...