सुपौल, जून 27 -- 7 सौ रुपया की होगी बढ़ोतरी, पेंशनधारियों ने कहा कि सम्मान से जीने में होगी सहूलियत 1 लाख 55 हजार 332 लोग मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का ले रहे हैं लाभ छह घटकों के तहत लाभुकों को मासिक पेंशन योजना का दिया जा रहा लाभ 11 करोड़ 12 लाख 60 हजार की जगह 30 करोड़ 59 लाख 65 हजार हर महीने पेंशन मद में होगी खर्च सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभन्नि तरह की योजनाओं में जिले के कुल 2 लाख 78 हजार 150 लाभुकों को सरकारी सहायता यानि पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन्हें अभी 400 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि मिलती है लेकिन अब जुलाई माह से उन्हें 1100 रुपये हर महीने सहायता राशि मिलेगी। 21 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का लाभ ले रहे बु...