मथुरा, अगस्त 2 -- मथुरा। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की। इस कार्यक्रम का जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र में सीधा प्रसारण किया गया। यहां 2.45 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है। मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल कबीना मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने सरकार की गन्ना विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही जलभराव से बर्बाद फसलों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह को ससमय पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। विधायक पूरन प्रकाश ने सर्वप्रथम किसान सम्मान निधि पाने वालों को बधाई दी। उन्होंने उप कृषि निदेषक से सभी पा...