एटा, अगस्त 2 -- शनिवार को अवागढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर पीएम किसान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित ब्लॉक क्षेत्र के किसानों को एलईडीटी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बबोधन एवं उनके द्वारा बजट दबाकर ट्रांसफर की गई 20वीं किश्त का लाइव प्रसारण केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में दिखाया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा रासायनिक उर्वरकों का कम से कम प्रयोग करके प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनानी चाहिए, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सब्जियां एवं खाद्यान्न मिल सकें। किसान परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करें। अतिरिक्त आय के लिए मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि उत्पादन क...