फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानों को सम्मान निधि दी जाती है। लेकिन किसान पंजीकरण को लेकर गंभीर नहीं है। शासन द्वारा पांचवीं बार पंजीकरण की तिथि बढ़ाने के बावजूद 3.33 लाख किसानों में से मात्र 2.41 लाख किसानों ने कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। अब दो अगस्त को इन्हीं किसानों के खातों में सम्मान निधि आएगी। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी है। पिछली बार 19वीं किस्त जारी करने से पहले फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य बताया था, फिर भी किसानों को छूट देते हुए किस्त जारी कर दी थी। अब दो अगस्त को किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिलेगी, लेकिन यह किस्त बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिल सकेगी। इ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...