बांका, अगस्त 18 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के 2 लाख 17 हजार 913 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि मिलेगी। इसके लिए 2 अगस्त को ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में डीबीटी के जरिए सीधे देश के 9.70 करोड किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद देती है, जो तीन कस्तिों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। लेकिन अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त जारी, होने के बाद भी कई किसानों के खाते में 2000 रूपये नहीं आए हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह ई-केवाईसी न होना, आधार लिंकिंग पूरी न होना व भू-सत्यापन का अधूरा रहना है। इ...