बेगुसराय, अगस्त 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्यव्यापी कार्यक्रम अंतर्गत पूरे बिहार के सभी 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को जुलाई माह का बढ़ी हुई दर 1100 रुपए के हिसाब से पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंड मुख्यालय, सभी नगर निकायों एवं सभी पंचायत मुख्यालय व ग्राम स्तर पर भी आयोजित किया गया। बेगूसराय जिला अंतर्गत 2 लाख 88 हजार 428 पेंशनधारियों को 1100 रुपए की दर से 31 करोड़ 72 लाख 70 हजार 800 रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्थ पेंशन के 99 हजार 486 लाभुकों को 10 करोड़ 94 लाख 34 हजार 600 रुपए , मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1 लाख 11 हजार 587 लाभुकों को 12 करोड़ 27 लाख 45 हजार 700 रुपए, बिहार निःशक्ता पेंशन योजन...