जमशेदपुर, मार्च 7 -- जिलास्तरीय सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह बुधवार को रवींद्र भवन सभागार साकची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रही है। सर्वजन पेंशन में परिवर्तन करते हुए अब 50 से 60 वर्ष की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति पुरुषों को भी लाभ दिया जा रहा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किशोरी समृद्दि योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चल रही है। छात्राओं और महिलाओं को सबल, आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। मौके पर मंत्री की ओर से बटन दबाकर ऑनलाइन 19719 नए पेंशनधारियों के बैंक खाते में फरवरी एवं मार्च की 3 ...