पटना, जून 30 -- पटना जिले में मतदाता पुनरीक्षण का काम सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गया है। जिले के 1941 ऐसे दलित टोले हैं जहां यह कार्य चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने ऐसे दलित टोलों में मतदाताओं के सहयोग करने के लिए 500 शिक्षामित्रों को तैनात किया है। इन टोलों में 500 बीएलओ, आंगनबाड़ी सहायिका और जीविका दीदी भी उन्हें सहयोग करेगी। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गणना पत्र को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भरना है। जिला प्रशासन ने समीक्षा में पाया कि दोनों परिस्थितियों में दलित टोला के लोगों को गणना प्रपत्र भरने में दिक्कत हो सकती है, इसीलिए उनके सहयोग के लिए विकास मित्रों को भी तैनात कर दिया गया है। सभी विकास मित्रों और बीएलओ को गणना प्रपत्र भरने की पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसीलिए उनके माध्यम से दलित टोला के मतदाता...