नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा। बिसरख,जेवर और दनकौर में 500 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को जल्द आदर्श स्कूलों का दर्जा मिलने वाला है। इनमें कई हाईटेक सुविधाएं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। बिसरख के 17 और जेवर व दनकौर के एक एक स्कूल को इसके लिए चुना गया है। 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के विलय होने के बाद अब अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। बीएसए के अनुसार अब 500 या उससे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में उच्चीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी रूम, मल्टीपरपज हॉल, क्लब रूम, कंप्यूटर और आईसीटी लैब, लर्निंग बाय डुइंग स्पेस और एमडीएम शेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिन स्कूलों में जमीन उपलब्ध नहीं है। उसकी जानक...