संभल, अगस्त 12 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। संभल जिले के 19 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर या समीप से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइनों को जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए शासन ने 17.85 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। बजट की धनराशि प्राप्त होते ही विद्युत विभाग कार्य शुरू करेगा। बेसिक शिक्षा विभाग और विद्युत विभाग की ओर से हाल ही में एक संयुक्त सर्वे किया गया था, जिसमें यह सामने आया कि जिले के 19 विद्यालय ऐसे हैं, जिनके भवनों, मैदानों या परिसर के आसपास से विद्युत हाई टेंशन लाइनें गुजर रही हैं। यह स्थिति छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बेहद चिंताजनक थी। रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के दौरान करंट फैलने की संभावना भी जताई गई...