जमशेदपुर, जुलाई 24 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के 19 पंचायतों में 25 जुलाई को वित्तीय समावेशन शिविर लगेगा। इनमें चालुनिया, भटकुंडा, छोटा गोविंदपुर (पूर्व), बड़ाकंजिया, असना, अंगरपाड़ा, कुमीर, करनडीह (उत्तर), नूतनगढ़, घाघीडीह (पूर्व), हलुदबनी (दक्षिण), बालिजुरी, कुइलीसुता, देवघर, टांगराईन, बड़िया (दक्षिण), गोबरघुसी, पुरानापानी तथा हल्दिपोखर (पूर्व) शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी जिला प्रबंधक ने नागरिकों से आग्रह है कि, पंचायत भवन में आयोजित शिविर में भाग लेकर सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार वित्तीय सेवा विभाग की पहल से 30 सितंबर तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...