किशनगंज, जून 28 -- किशनगंज संवाददाता। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पूर्णियां के खेल भवन में चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-13 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, भोजपुर, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, छपरा, कटिहार और पूर्णियां समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें किशनगंज जिले से 19 प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 11 बालक खिलाड़ी - आयुष कुमार, आदर्श भास्कर, हिमांश जैन, शरद बियानी, सार्थक कुमार, विवान दे, युवराज साह, शिवांश शेखर, अनिमेष सागर, मलय कुमार दास और मोहम्मद इरशाद आलम शामिल हैं। वहीं, बालिका वर्ग में पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार, जयश्री प्रभा, लिसा साह, दिव्यांशा रंजन, अपर्णा शर्मा, साबा परवीन और आस्था कुमारी शामिल हैं। टीम के...