बांका, सितम्बर 12 -- बांका,निज संवाददाता। जिले में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 71 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन,बांका द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक सीटिंग में आयोजित होगी।जिसको लेकर कुल 19 केंद्र जिले भर में बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्र पर सिटिंग अरेंजमेंट इस तरह से होगी कि एक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे और उनके बीच की न्यूनतम दूरी अनिवार्य रूप से तीन फीट की होगी। अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट से जारी ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ही प्रवेश करने की अनुमति होगी।इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर किसी तरह की धांधली रोकने के लिए एडमिट कार्ड के ऊपर अंकित QR /BAR CODE को स्कैन करने के बाद फोटो और पहचान पत्र से मिलान के उपरांत...