किशनगंज, मई 6 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। आइसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण भी पढ़ाई भी के साथ साथ अब पोषण की गुणवत्ता में और स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों में अब फर्स्ट एड (मेडिकल किट) की सुविधा मिलेगी। आइसीडीएस निदेशक ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्स्ट एड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएमएसआईसीएल द्वारा जिले को फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराया जाएगा। बहुत जल्द जिले के 1 876 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के माध्यम से पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों सहित अन्य लोगों को फर्स्ट एड की सुविधा मिलने लगेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य में हल्की परेशानी होने से तुरंत फर्स्ट एड की सुविधा मिल सकेगी। जल्द ही सभीआंगनबाड़ी केन्द्रों में फर्स्ट एड (मेडिकल ...