पटना, नवम्बर 18 -- पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में कार्यरत 1849 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दरअसल इन शिक्षकों ने 17 नवंबर को मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से ई- शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। जबकि शिक्षकों को सेल्फ अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी है। इस पर खेद व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा. शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान कविता कुमारी ने बीईओ को पत्र लिख शिक्षकों से इसे लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। डीपीओ ने कहा है कि बीईओ मार्क ऑन ड्यूटी से उपस्थिति दर्ज करने के कारण की रिपोर्ट लेकर 20 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। दानापुर प्रखंड में सबसे अधिक 198 शिक्षक, इसके बाद पटना सदर शहरी में 183 और पालीगंज में 123 शिक्षकों ने मॉक ऑन ड्यूटी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की है।

हि...