सुपौल, जुलाई 16 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 का वित्तीय ब्योरा किया गय प्रस्तुत कार्ययोजना बनाकर बजट को किया गया पारित भी सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के सभी 184 पैक्सों में मंगलवार को एक साथ वार्षिक आमसभा हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए पैक्स की कार्ययोजना और अनुमानित आय-व्यय बजट का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इसे आमसभा ने पारित कर दिया। मौके पर सभी पैक्स सदस्यों को उनके अधिकार, कर्त्तव्य और पैक्सों की नियमावली से से भी अवगत कराया गया। आमसभा में धान, गेहूं, दलहन, तिलहन, फसल सहायता योजना, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, गोदाम निर्माण, हरित कृषि संयंत्र योजना आदि योजनाओं पर चर्चा हुई। पैक्स की प्रगति, योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए...