कुशीनगर, जुलाई 27 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा आज जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसको शुचितापूर्ण, पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने शनिवार को पडरौना के दो केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे व खिड़कियों को चेक किया। परीक्षा केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। उदित नारायण पीजी कॉलेज केन्द्र पर महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्था चाक-चौबंद पूरी होनी चाहिए। डीएम ने चेक कराया कि सीसीटीवी कैमरे के एंगल सही हैं या नहीं। कितने टेबल ल...