गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा को लेकर गुरुग्राम प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष प्रबंध किए हैं। 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हज़ारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पेपर लीक जैसी किसी भी आशंका को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11...