बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- जिले के 1787 प्रारंभिक विद्यालयों की भवन मरम्मत को मिले 50-50 हजार विद्यालयों को भेजे गए आठ करोड़ साढ़े 93 लाख रुपये, बदहाली से मिलेगी निजात विद्यालयों में शौचालय, नल, गैस चूल्हा समेत अन्य सामग्रियों की मरम्मत पर खर्च होगी राशि कतरीसराय, सरमेरा, परवलपुर, बिन्द व रहुई प्रखंडों के विद्यालयों को दो दिनों में मिलेगी राशि बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रारंभिक विद्यालयों की छोटी-मोटी मरम्मत के लिए प्रति विद्यालय 50-50 हजार रुपया भेजा गया है। इस राशि से बल्ब, पंखा, ट्यूब लाइट, शौचालय, नल, सब्मर्सेबल, पाइप, टैंक, खिड़की, किवाड़ आदि की मरम्मत करायी जा सकेगी। पहले चरण में जिले के 1742 प्रारंभिक विद्यालयों को प्रति विद्यालय 50-50 हजार यानि, आठ करोड़ 71 लाख रुपये भेजे गए हैं। जबकि, दूसरे चरण में 45 विद्यालयों को प्रति वि...