मधुबनी, जनवरी 7 -- मधुबनी,निज संवाददाता। जिले में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के कुल 174 केंद्रों पर 10 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र, प्रैक्टिकल की सामग्री, उत्तर पुस्तिका और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर से किया गया। बुधवार को सभी 174 केंद्रों पर प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिकाओं सहित प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़ी समस्त सामग्रियों का विधिवत अधिष्ठापन कराया गया। इस पूरी प्रक्रिया की मुख्य मॉनिटरिंग बिहार विद्यालय पर...