बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के सभी 793 ग्राम पंचायतों की 1723 पुरवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़कों का विभाग ने सर्वे किया था। इसमें 813 सड़कें जर्जर व कच्ची पाई गई। इन सड़कों की लागत का आकलन कर निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। इसमें नेपाल सीमा से सटे गांवों की 44 सड़कें भी शामिल हैं। सर्वे पूरा कराकर आकलन रिपोर्ट भेजी गई है।इसमें प्रदेश से 302 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति विभाग का मिली, लेकिन केंद्र सरकार ने पहले चरण में 139 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। बजट मिलने पर इन सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। सड़कों का निर्माण होने से जंगल से सटे प्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। इनमें सदर ब्लॉक की 64 सड़क बनाने की मंजूरी केंद्र से विभाग को मिली है। गैस़ड़ी में छह, गैंडासबुर्जुग में 33 रे...