बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- जिले के शिक्षण संस्थानों ने यू-डायस पोर्टल पर मांगी गई सूचना देने में लापरवाही बरती है। इसका समय निकल गया, लेकिन जिले के 17 स्कूलों ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। इन स्कूलों द्वारा पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल न भरने के कारण विभाग का कार्य अधर में लटका हुआ है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन स्कूलों में बच्चे नहीं हैं। बीएसए ने इन स्कूलों को दो दिन का समय दिया है, यदि इस अवधि में यह डाटा नहीं भरते हैं तो इनकी मान्यता समाप्त हो जाएगी। पूर्व में भी इन स्कूलों को विभाग द्वारा कई-कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर भरवाया जा रहा है। इसमें स्कूलों में बच्चों से लेकर शिक्षकों की संख्या एवं तमाम मूलभूत सुविधाएं स्कूलों को भरनी हैं। प्रत्येक दिन शासन स्तर से इनकी मॉ...