मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी,निप्र। केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए 23 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सभी जगहों पर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाये गये हैं। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 7151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 17 केंद्र: परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें बीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया देवी में 269, एएन कॉलेज में 336,दिल्ली पब्लिक स्कूल में 336,सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 269,डॉ.एस के सिन्हा महिला कॉलेज में 403,ए...