खगडि़या, अगस्त 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता गंगा नदी के उफान के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के सुविधा के लिए सामुदायिक रसोई भी शुरु कर दिए गए हैं जबकि मेडिकल कैम्प लगाकर भी लोगों का इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि गंगा नदी के जलस्तर वृद्धि के कारण जिले के खगड़िया, गोगरी व परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायत पूर्ण व आंशिक रूप से एवं गोगरी एवं खगिउ़या नगर परिषद भी आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों का पलायन जारी है। सरकारी स्तरों पर लगाए गए कैम्प में काफी संख्या में बाढ़ प्रभावित परिवार रह रहे हैं। वहीं गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड के चार जगहों पर मेडिकल कैम्प भी लगाए गए हैं। जिससे बाढ़ प्रभावित परिवारों को बीमार होने अथवा पैरों में पानी लगने के कारण होने वाले परेशानी से मुक्ति मिल सक...